desi-Shayari


Toot Jata Hai Garibi Mein Who Rishta Jo Khas
Hota Hai
Hazaron Yaar Bante Hai Jab Pisa Pass
Hota Hai..?
Share Whatsapp
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.
Share Whatsapp
यहाँ सब समझते है के मैं इश्क़ का मारा हूँ,
हाँ अन्जान हैं के उन्होंने अभी मेरी मेहबूब नहीं देखा..
Share Whatsapp
Bahut chaha usko jise hum pa na sake,
Khayalon me kisi aur ko la na sake.
Usko dekh ke aansoo to ponchh liye,
Lekin kisi auor ko dekh ke muskura na sake.
Share Whatsapp
तुम मुझ पर लगाओ मैं तुम पर लगाता हूँ,
ये ज़ख्म मरहम से नही इल्ज़ामों से भर जायेंगे.
Share Whatsapp
सिर्फ़ ख़ंजर ही नहीं आँखों में पानी चाहिए

ऐ ख़ुदा दुश्मन भी मुझ को ख़ानदानी चाहिए
Share Whatsapp
दुआ करो की वो सिर्फ हमारे ही रहे,

क्यूंकि हम भी किसी और के होना नहीं चाहते।

Share Whatsapp
रात बडी़ मुशिकल खुद को सुलाया हैं मैंने,
अपनी आंखों तेरे ख्वाब का लालच देकर,,,,,
Share Whatsapp
तुमसे कभी मिला भी नहीं..
जाने क्यों..
तुम्हें रोज ख्वाबों में देखता हूँ
Share Whatsapp
अभी से क्यों निकल आये तुम्हारी आँख से आँसू

अभी छेड़ी कहाँ है दास्तान ऐ दोस्त मैंन..
Share Whatsapp
दूर उन्हें जाना था ये एहसास तो था लेकिन,
बिछड़ना इस कदर होगा ये ख्याल ना आया..
Share Whatsapp
*तुम शहर की रवायत से अंजान हो "दोस्त"..*

*यहां याद रहने के लिए याद दिलाना पड़ता है..!*
Share Whatsapp

Shayari.desi में आपको सिर्फ शायरी की अलग अलग categories मिलेगी। जिसे आप शेयर कर सकते है

DMCA.com Protection Status