Hindi Shayari Heart Touching Sad Gazal Shayari lovers|shayari.desi हिंदी मे लिखी ग़ज़ल शायरी अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए हमने आपके लिए यहाँ कुछ बहुत अच्छी lines यहाँ लिखे है उम्मीद करते है आपको ग़ज़ल शायरी पसंद आएगी।

gazel Dard Shayari
धूप की जलन तो कहां पलते हैं ख्वाब
ख्वाहिशों की नर्म छांव में बैठे बैठे
आस टूट जाती है तो टूटते हैं ख्वाब
रूई के फाहे से हल्के हल्के गाले
आंधी चलती है तो उड़ते है ख्वाब
वो दे रहा है बातों बातों में वादे
धोखा देने को मुझे छलते हैं ख्वाब
सोच लिया था �आभा� मैने पहले से
ज़िंदा रहने को यहां कब मिलते है ख्वाब
Share Whatsapp
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती
खुद को भूलना होता है किसी को अपना बनाने के लिए�
Share Whatsapp
वैसे तो ठीक रहूँगा मैं उस से बिछड के फराज़
बस दिल की सोचता हूँ, धडकना छोड न दे
Share Whatsapp
कुछ मुहब्बत का नशा था पहले हमको फ़राज़
दिल जो टुटा तो नशे से मुहब्बत हो गई
Share Whatsapp
ऐसा डूबा हूँ तेरी याद के समंदर में फ़राज़
दिल का धड़कना भी अब तेरे कदमों की सदा लगती है
Share Whatsapp
बुझी नज़र तो करिश्मे भी रोज़ो शब के गये;
कि अब तलक नही पलटे हैं लोग कब के गये;
करेगा कौन तेरी बेवफ़ाइयों का गिला;
यही है रस्मे ज़माना तो हम भी अब के गये;
मगर किसी ने हमें हमसफ़र नही जाना;
ये और बात कि हम साथ साथ सब के गये;
अब आये हो तो यहाँ क्या है देखने के लिए;
ये शहर कब से है वीरां वो लोग कब के गये;
गिरफ़्ता दिल थे मगर हौसला नहीं हारा;
गिरफ़्ता दिल है मगर हौंसले भी अब के गये;
तुम अपनी शम्ऐ-तमन्ना को रो रहे हो फ़राज़;
इन आँधियों में तो प्यारे चिराग सब के गये।
Share Whatsapp
ग़म-ए-दुनिया भी ग़म-ए-यार में शामिल कर लो;
नशा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें;
अब न वो मैं हूं न तू है न वो माज़ी है फ़राज़
जैसे दो साये तमन्ना के सराबों में मिलें।
Share Whatsapp
बुझी नज़र तो करिश्मे भी रोज़-ओ-शब के गये;
कि अब तलक नही पलटे हैं लोग कब के गये;
करेगा कौन तेरी बेवफ़ाइयों का गिला;
यही है रस्म-ए-ज़माना तो हम भी अब के गये;
मगर किसी ने हमे हमसफ़र नही जाना;
ये और बात कि हम साथ साथ सब के गये;
अब आये हो तो यहाँ क्या है देखने के लिये;
ये शहर कब से है वीरां वो लोग कब के गये;
गिरफ़्ता दिल थे मगर हौसला नही हारा;
गिरफ़्ता दिल हैं मगर हौसले भी अब के गये;
तुम अपनी शम-ए-तमन्ना को रो रहे हो फ़राज़;
इन आँधियों मे तो प्यार-ए-चिराग सब के गये।
Share Whatsapp
तुम मुझे रूह में बसा लो फराज़,
दिल-ओ-जान के रिशते तो अकसर टूट जाया करते हैं
Share Whatsapp
ऐसे चुप है कि ये मंज़िल भी कड़ी हो जैसे;
तेरा मिलना भी जुदाई की घड़ी हो जैसे;
अपने ही साये से हर कदम लरज़ जाता हूँ;
रास्ते में कोई दीवार खड़ी हो जैसे;
कितने नादाँ हैं तेरे भूलने वाले कि तुझे;
याद करने के लिए उम्र पड़ी हो जैसे;
मंज़िलें दूर भी हैं, मंज़िलें नज़दीक भी हैं;
अपने ही पाँवों में ज़ंजीर पड़ी हो जैसे;
आज दिल खोल के रोए हैं तो यों खुश हैं �फ़राज़�;
चंद लमहों की ये राहत भी बड़ी हो जैसे।
Share Whatsapp
कभी टूटा नहीं मेरे दिल से आपकी याद का तिलिस्म फ़राज़
गुफ़्तगू जिससे भी हो ख्याल आपका रहता है
Share Whatsapp
सवाब समझ कर वो दिल के टुकड़े करता है फ़राज़
गुनाह समझ कर हम उन से गिला नहीं करते
Share Whatsapp