2 Line Shayari status in Hindi - हिंदी शायरी मे आपको 2 Lines मे लिखी शायरी पड़ने को मिलेगी जिसमे हमने कए अलग -अलग Categories शामिल की है जैसे sad ,Love ,Romantic जैसी। उम्मीद करते है के आपको यह शायरी पसंद आएगी और आप इसे जरूर शेयर करोगे।

टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में।
Share Whatsapp
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
Share Whatsapp
नहीं ‘मालूम ‘हसरत है या तू मेरी मोहब्बत है,
बस इतना जानता हूं कि मुझको तेरी जरूरत है।
Share Whatsapp
शीशा तो टूट कर अपनी कशिश बता देता है,
दर्द तो उस पत्थर का हैं जो टूटने के काबिल भी नही
Share Whatsapp
बात वफ़ाओ की होती, तो कभी न हारते,
बात नसीब की थी, कुछ ना कर सके।
Share Whatsapp
वो अपने फायदे की खातिर फिर आ मिले थे हमसे;
हम नादाँ समझे कि हमारी दुआओं में असर बहुत है!
Share Whatsapp
जब ख़ुद कि एहमियत बतानी पड़ जाएं।
तब जान लेना आपकि कोई एहमियत नही है।।
Share Whatsapp
दुरिया बढी तो गलतफहमियां भी बढ़ती गयी।
फिर तुमने भि वो सुना जो मैंने कहा नहीं।।
Share Whatsapp
गुज़र गया आज का दिन भी पहले की तरह,
न हमको फुर्सत मिली न उन्हें ख़्याल आया..
Share Whatsapp
आओ फिर से दोहराए अपनी वही कहानी,
मैं तुम्हें बेपनाह चाहूँगा और तुम मुझे बेवजह छोङ जाना..
Share Whatsapp
मैं इतनी रौशनी फैला चुका हूँ ,
कि बुझ भी जाऊँ तो अब ग़म नहीं .
Share Whatsapp
तुम ना लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का,
तुमने देखा ही कहाँ है मुझे शाम होने के बाद..
Share Whatsapp