desi-Shayari


निकल गया तलाश में उसकी मैं पागलों की तरह..

जैसे मुझे अब इंतज़ार नहीं सनम चाहिये।
Share Whatsapp
मुस्कान बनाये रखे तो दुनिया साथ है ,
वरना
आँसुओ को तो आँखों में भी जगह नहीं मिलती।
Share Whatsapp

जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ।
Share Whatsapp
आज सड़क पर निकले तो तेरी याद आ गई, तूने भी इस सिग्नल की तरह रंग बदला था!!!
Share Whatsapp
मुझको पढ़ना हो तो मेरी शायरी पढ़ लो....!
.
.
लफ्ज़ बेमिसाल ना सही, ज़ज़्बात लाजवाब होंगे!!
Share Whatsapp
आदमी के शब्द नही बोलते
उसका "वक्त" बोलता है..
Share Whatsapp
कुछ आपका अंदाज है.. कुछ मौसम रंगीन है,

तारीफ करूँ या चुप रहूँ.. जुर्म दोनो संगीन है
Share Whatsapp
बेवाफाई तो सभी कर लेते है जानेमन....
तू तो समझदार थी..कुछ तो नया करती।
Share Whatsapp
इत्तफ़ाक़ से नहीं मिले हम सब एक दूसरे से,

इस में थोड़ी बहुत साज़िश तो खुदा की भी रही होगी।

 

Share Whatsapp
मतलब के रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं,
उससे कहीं जल्दी टूट भी जाते हैं।
Share Whatsapp
दुआ करो मैं कोई रास्ता निकाल सकूँ,
तुम्हे भी देख सकूँ, खुद को भी सम्भाल सकूँ !!
Share Whatsapp
सिर्फ मोहब्बत ही ऐसा खेल है
जो सीख जाता है वही हार जाता है..
Share Whatsapp

Shayari.desi में आपको सिर्फ शायरी की अलग अलग categories मिलेगी। जिसे आप शेयर कर सकते है

DMCA.com Protection Status