Bewafa Shayari Broken Heart Shayari status Lines IN Hindi |BEWAFA LADKI Shayari status
शायरी की दुनिया मे आपका स्वागत है | आपको यहाँ बेवफा शायरी मिलेगी और हमने यह शायरी आपकी पसंद को धयान मे रख कर पोस्ट की है | और हम शायरी daily Update भी करते है |

तभी तो हमारी आँखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें,
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है.
Share Whatsapp
हर रिश्ते को अजमाया है हमने,
कुछ पाया पर बहुत गवाया है हमने,
हर उस शख्स ने रुलाया है,
जिसे भी हमने इस दिल में बसाया है.
Share Whatsapp
शिक़ायत है मुझे..आईने से तुम्हारे
तुम मुझसे मिलने आती हो
.............उससे मिलने के बाद.
Share Whatsapp
मैंने आज़ाद किया अपनी वफ़ाओं से तुझे
बेवफ़ाई की सज़ा मुझको सुना दी जाए
Share Whatsapp
अब शायरी नही बस इतना सुन लो..
मैं हूँ तन्हा और वजह तुम हो..
Share Whatsapp
Kisi aur ki baahon mein rehkar
Woh humse wafa ki baat karte hain
Yeh kaisi chahat hai yaaro
Woh bewafa hain yeh jaankar bhi
Hum unhi se mohabbat karte hain..
Share Whatsapp
सब मुझे ही कहते है की भूल जाओ उसे,
कोई उसे क्यूँ नहीं कहेता की वो मेरी हो जाए।
Share Whatsapp
उन्होंने वक़्त समझकर गुज़ार दिया हमको.. और हम.. उनको ज़िन्दगी समझकर आज भी जी रहे हैं.
Share Whatsapp
वो हमसफ़र कैसे थे जो सफ़र छोड़ गये,
बिना कसूर प्यार का रिश्तां तोड़ गये,
वो कभी हमे याद करते नही,. Khan
और खुद की याद मे हमको तड़पता छोड़ गये..💔💔
Share Whatsapp
ये अलग बात है दिखाई न दे, पर शामिल ज़रूर होता है..
खुदकुशी करने वाले का भी कोई क़ातिल ज़रूर होता है..
Share Whatsapp
कितना वाकिफ थी
वो मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी,
और मैं हार जाता था..
Share Whatsapp
उसके चले जाने के बाद..
हम महोबत नहीं करते किसी से..
छोटी सी जिन्दगी है..
किस किस को अजमाते रहेंगे|
Share Whatsapp