Bewafa Shayari Broken Heart Shayari status Lines IN Hindi |BEWAFA LADKI Shayari status
शायरी की दुनिया मे आपका स्वागत है | आपको यहाँ बेवफा शायरी मिलेगी और हमने यह शायरी आपकी पसंद को धयान मे रख कर पोस्ट की है | और हम शायरी daily Update भी करते है |

हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला ।
Share Whatsapp
कुछ अलग ही करना है
तो वफ़ा करो दोस्त,
वरना मज़बूरी का नाम लेकर
बेवफाई तो सभी करते है.
Share Whatsapp
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई|
Share Whatsapp
हर भूल तेरी माफ़ की..
हर खता को तेरी भुला दिया..
गम है कि, मेरे प्यार का..
तूने बेवफा बनके सिला दिया|
Share Whatsapp
खुद को कुछ इस तरह तबाह किया,
इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत गुनाह किया,
जब मुहब्बत में न थे तब खुश थे हम,
दिल का सौदा किया बेवजह किया|
Share Whatsapp
इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं।
Share Whatsapp
तू तो हँस हँसकर जी रही है,
जुदा होकर भी..
कैसे जी पाया होगा वो,
जिसने तेरे सिवा जिन्दगी,
कभी सोची ही नहीं..
Share Whatsapp
समेट कर ले जाओ..
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से..
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर..
इनकी ज़रूरत पड़ेगी।
Share Whatsapp
जब कोई देखकर भी अनदेखा करे, तो समजिये की उनकी नज़र आप ही पर है !!
Share Whatsapp
आएंगे हम याद तुम्हे एक बार फिर से..
जब तेरे अपने फ़ैसले तुझे सताने लगेंगे !!
Share Whatsapp
सांसों का टूट जाना तो आम सी बात है,
जहां यार तन्हा छोड़ जाए, मौत उसको कहते हैं..!!💔
Share Whatsapp
कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच,
दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर,
जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच।कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच,
दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर,
जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच।
Share Whatsapp