desi-Shayari


ख़ामोशी बहुत कुछ कह देती है

कान लगाकर नहीं, दिल लगाकर सुनो
Share Whatsapp
तुझे बर्बाद कर दूंगी, अभी भी लौट जा वापिस,

मोहब्बत नाम है मेरा, मुझे कातिल भी कहते हैं।

 

 

Share Whatsapp
कभी-कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोंच,
और कभी ज़रा सी बात से इंसान बिखर जाता है..
Share Whatsapp
तुम्हें पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता,

तुम्हे खोया है तो, यकीनन कहानी लम्बी चलेगी।

 

Share Whatsapp
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
Share Whatsapp
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम..!

तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम..!!!
Share Whatsapp
सर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती हैं,

जमीं पर सर रखों और दुआ आसमान में कुबूल हो जाती हैं।

 

Share Whatsapp
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही।
Share Whatsapp
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है महोब्बत,

तो कसम से दिल लगाने से पहले हाथ जोड़ लेते।
Share Whatsapp
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग..
Share Whatsapp
हाल मेरा भी दिन रात कुछ ऐसा है इन दिनों,

वो ज़िन्दगी में आते भी नहीं और ख्यालों से जाते भी नहीं।

Share Whatsapp
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

Share Whatsapp

Shayari.desi में आपको सिर्फ शायरी की अलग अलग categories मिलेगी। जिसे आप शेयर कर सकते है

DMCA.com Protection Status