0
वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे, हम चाँद से तन्हा सफ़र करते रहे, वो तो बीते वक़्त थे उन्हें आना न थ
Share Whatsapp
Download
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें, बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे
Share Whatsapp
Download
मुझको अब तुझ से मोहब्बत नहीं रही, ऐ ज़िन्दगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही, बुझ गये अब उसके इंतज़ार क
Share Whatsapp
Download
ऐ मौत उन्हें भुलाए ज़माने गुजर गए, आ जा कि ज़हर खाए ज़माने गुजर गए, ओ जाने वाले आ कि तेरे इंतजार में,
Share Whatsapp
Download
चले भी आओ कि हम तुमसे प्यार करते हैं, ये वो गुनाह है जो हम बार-बार करते हैं, लोग मौत तक तकते हैं राह
Share Whatsapp
Download
फिर आज कोई ग़ज़ल तेरे नाम न हो जाये, कहीं लिखते-लिखते शाम न हो जाये, कर रहे हैं इंतज़ार तेरी मोहब्बत
Share Whatsapp
Download